Nikki Tamboli Boyfriend: निक्की तंबोली ने अपने बॉयफ्रेंड और Rise and Fall के कंटेस्टेंट अरबाज पटेल को सपोर्ट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में…
रियलिटी शो Rise and Fall इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। इस शो में आदित्य नारायण, धनाश्री वर्मा, कीकू शारदा, अर्जुन बिजलानी और कुब्रा सैत सहित कंई कंटेस्टेंट नजर आ रहे है। वहीं बीते दिनों इस शो में अरबाज पटेल (Nikki Tamboli Boyfriend) ने धनाश्री वर्मा को एक सलाह दी। दरअसल अरबाज ने धनाश्री से कहा कि वे मेल कंटेस्टेंट को सीधा हग न करें, बल्कि साइड से हग करें। उनकी ये बात फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई और कंई लोगों ने उनके पजेसिव बिहेवियर के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया।
Nikki Tamboli Boyfriend Video
Contents
वहीं हाल ही अरबाज की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस निक्की तंबोली उन्हें सपोर्ट करने शो में पहुंची। इस दौरान निक्की ने उन्हें धनाश्री की सच्चाई से अवगत कराया। दरअसल निक्की ने अरबाज को बताया कि कैसे धनाश्री उनका यूज़ कर रही है और वे कभी भी उनके लिए स्टैंड नहीं लेती।
अरबाज को सपोर्ट करने पहुंची निक्की
वहीं हाल ही निकी तंबोली ने खूद इस दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता कि जैसे ही तंबोली शो में एंटर करती है, अरबाज उन्हें गले मिलकर खूब रोते है। इसके बाद एक्ट्रेस उन्हें बताती है कि उनके फैमिली मेंबर्स सब उन पर बहुत गर्व महसूस कर रहे है।
बॉयफ्रेंड के लिए निक्की तंबोली ने लिखा प्यारा कैप्शन
वीडियो में निक्की अरबाज से कहती है- “मम्मी-पापा और दादी सब प्राउड है तुम पे। नंबर 1 खिलाड़ी अगर कोई है तो वो अरबाज पटेल है।” वहीं इसके अलावा भी वे अपने बॉयफ्रेंड को कंई बातें समझाते हुए नजर आ रही है। वहीं इस वीडियो को शेयर करते हुए निक्की ने लिखा, ‘कुछ पार्टनर ट्रॉफी उठाते है और कुछ आपको उठाते है- हर खेल में और हर पल में। ऐसा व्यक्ति होना दुर्लभ है, जो आपकी पीठ के पीछे आपका साथ दे और प्यार बरसाए।”
बिग बॉस के घर में मिले थे अरबाज-निक्की
बता दे कि निक्की तंबोली और अरबाज पटेल की मुलाकात बिग बॉस मराठी 5 के घर में हुई थी। वहीं इस दौरान ही दोनों के बीच दोस्ती और और फिर यह दोस्ती प्यार में बदली।इसके बाद से ही दोनों अक्सर साथ में सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते है।