Site icon Filmy Narad

Rajvir Jawanda Accident: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का हुआ भयंकर रोड एक्सीडेंट, हार्ट अटैक के बाद हालत गंभीर 

Rajvir Jawanda Accident

Rajvir Jawanda Accident: मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा का भयंकर रोड एक्सीडेंट हुआ है। वहीं अस्पताल ले जाते समय उन्हें हार्ट अटैक भी आया, जिसके बाद उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

Rajvir Jawanda Accident : पंजाबी इंडस्ट्री से एक दुखदायी खबर सामने आ रही है। दरसल मशहूर पंजाबी गायक राजवीर जवंदा एक रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वे हिमाचल प्रदेश के बद्दी से शिमला बाइक पर जा रहे थे। वहीं इस दौरान एक आवारा पशु अचानक उनके सामने आ गया, जिसे वे दुर्घटना का शिकार हो गए। इस एक्सीडेंट में उनके सिर में काफी चोट लगी है।

Singer Rajvir Jawanda Accident

वहीं एक्सीडेंट के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। हॉस्पिटल पहुँचने से पहले उन्हें रास्ते में हार्ट अटैक भी हुआ, जिसे उनकी हालत और गंभीर हो गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक राजवीर अभी आईसीयू में भर्ती है और डॉक्टर्स ने उनकी हालत के बारे में अभी कुछ भी कहने से मना कर दिया है।

उप-मुख्यमंत्री ने किया ये पोस्ट

पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बदल ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए  जवंदा के जल्द ठीक होने की कामना की है। उन्होंने लिखा, “युवा पंजाबी गायक राजवीर जवंदा के सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर मिली। गुरु साहिब राजवीर को जल्दी से ठीक करें और वे अपनी पंजाबी गायकी के माध्यम से पंजाब का गौरव बढ़ाते रहे।”

Rajvir Jawanda Songs

बात करें राजवीर जवंदा की प्रोफेशनल लाइफ कि तो उन्होंने अपने करियर में कंई मशहूर गाने दिए है। इन्होने कंगनी, सरपंची, पुत्त जट्ट दा, वहम, सारी सारी रात, पंजाबन, जोगिया और एक तेरे करके सहित कंई हिट गाने दिए है।

फैंस कर रहे जल्द ठीक होने की कामना

वहीं राजवीर जवंदा के एक्सीडेंट की खबर सुन उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। लोग जल्द से उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।

Exit mobile version