Site icon Filmy Narad

OTT Apps Ban: सरकार ने ALTT और ULLU समेत 25 ओटीटी एप्प-वेबसाइट पर लगाया बैन, अश्लील कंटेंट कर रहे थे प्रसारित  

OTT Apps Ban: सरकार ने इन 25 ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट पर लगाया बैन

Photo: Freepik

OTT Apps Ban: सरकार ने बड़ी कारवाई करते हुए ALTT और ULLU समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट पर बैन लगा दिया है। बता दे कि ये प्लेटफार्म लगातार आपत्तिनक कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।

केंद्र सरकार ने आज बड़ी कारवाई करते हुए ऑनलाइन अश्लील सामग्री परोसने वाले कंई ओटीटी ऐप्स और वेबसाइट पर शिकंजा कसा है। बता दे कि सरकार ने आज देश में 25 ओटीटी ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रतिबंध (OTT Apps Ban) लगा दिया है। ये प्लेटफार्म लगातार नियमों का उल्लंघन करते हुए आपत्तिजनक व अश्लील कंटेंट प्रसारित कर रहे थे।

OTT Apps Ban, अश्लील कंटेंट के चलते लगा इन 25 ओटीटी पर बैन

रिपोर्ट्स के अनुसार मंत्रालय को पता चला की कुछ ऐप्स और वेबसाइट्स अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट व विज्ञापन प्रसारित कर रही थी। वहीं इसके बाद से ही सुचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) को तुरंत इन्हे ब्लॉक करने का आदेश दे दिया है।

सरकार द्वारा बैन किए गए ओटीटी प्लेटफार्म के नाम (OTT Apps Ban)

सरकार ने जिन 25 ओटीटी प्लेटफार्म को ब्लॉक किया है, उनकी सूची नीचे दी गई है।

यह भी जरूर पढ़े: Smriti Irani: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के सेट से सामने आया स्मृति ईरानी का फर्स्ट लुक 

यह भी जरूर पढ़े: Rubina Dilaik Family: रुबीना ने फैमिली संग बिताया क्वालिटी टाइम, पहाड़ी ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस 

यह भी जरूर पढ़े: कार्तिक आर्यन ने रीक्रिएट किया कोल्डप्ले का वायरल वीडियो, अपनी डाइट से चीटिंग करते दिखे एक्टर 

यह भी जरूर पढ़े:Tamannaah Bhatia ने अपनी बेस्ट फ्रेंड्स के लिए रखी शानदार बर्थडे पार्टी, गर्ल गैंग के साथ जमकर मस्ती करते नजर आई एक्ट्रेस 

Exit mobile version