Dhadak 2 की रिलीज से पहले इमोशनल हुई तृप्ति डिमरी, कहा- ‘अब समय आ गया है कि आप…’

Dhadak 2: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क 2’ कल रिलीज होने वाली  है। वहीं अपनी इस फिल्म की रिलीज से पहले तृप्ति काफी इमोशनल और नर्वस फील कर रही है।

शाजिया इकबाल के द्वारा निर्देशित फिल्म धड़क 2 (Dhadak 2) कल यानी 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में नजर आएँगे। बता दे कि पिछले काफी दिनों से ये दोनों कलाकर जोरों-शोरों से इस फिल्म के प्रमोशन में लगे है। वहीं अब जब ये फिल्म रिलीज होने जा रही है तो तृप्ति काफी इमोशनल और नर्वस फील कर रही है।

Dhadak 2 की रिलीज से पहले तृप्ति डिमरी का इमोशनल पोस्ट

दरअसल हाल ही में तृप्ति डिमरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि धड़क 2 की रिलीज से पहले उन्हें कैसा महसूस हो रहा है।

तृप्ति ने अपनी डायरी के पेज की एक फोटो शेयर की है। इसमें लिखा है, “अब समय आ गया है, धड़क 2 जल्द ही आपकी होने वाली है। इस समय मैं कंई सारे इमोशन एक साथ महसूस कर रही हूँ। विधि वो लड़की है, जिसने चुपके से मेरे दिल में अपनी जगह बना ली और कभी भी मेरे दिल से नहीं गई। उसकी कहानी को जीना, उसके प्यार को महसूस करना, उसकी असमंजस और उसकी हिम्मत ने मेरे अंदर कुछ बदल दिया। और अब समय आ गया है कि आप लोग भी उससे मिलें।”

इस फिल्म ने मेरे दिल को छुआ…

तृप्ति ने आगे लिखा, “हर एक इंसान जो इस फिल्म का हिस्सा रहा है, उसने इस फिल्म में अपना प्यार और मेहनत लगाई है। मैं आशा करती हूँ कि यह फिल्म आपके दिलों को भी वैसे ही छुए, जैसे इसने मेरे दिल को छुआ था। आपसे सिनेमाघरों में मिलती हूँ। लव विधि।”

https://www.instagram.com/p/DMxC_rXK2FI/

धड़क का सीक्वल है धड़क 2

बता दे कि धड़क 2 साल 2018 में आई जान्हवी कपूर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल है। इस फिल्म को सजिया इकबाल ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन, क्लाउड 9 पिक्चर्स और जी स्टूडियो के तहत किया गया है।

यह भी देखें: सिद्धांत चतुर्वेदी ने गाया धड़क 2 का ‘Preet Re’ सॉन्ग, दर्शन रावल और जोनिता गाँधी भी साथ आए नजर 

Leave a Reply